बाइक में लॉक नहीं है तो थाने में जाकर खोजें

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : जी हां अगर आपने शहर में अपनी बाइक को खड़ी करते समय लॉक नहीं किया है तो वह थाने तक पहुंच सकती है. दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए बिष्टूपुर के जुबली पार्क में जो भी बिना लॉक की बाइक नजर आ रही है तो बिष्टूपुर पुलिस उसे थाने पर लेकर जा रही है. बल्कि यूं समझा जाए कि बाइक को पुलिस जब्त कर रही है. पुलिस का कहना अब इस तरह का विशेष अभियान शुरू किया गया है जो आगे भी चलता रहेगा. पुलिस का कहना है कि बिना लॉक वाली बाइक ही शहर में ज्यादातर चोरी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह का नया अभियान शुरू किया गया है. इसके बाद बाइक मालिक को कागजात दिखाकर बाइक को छुड़वाने पड़ेंगे.
Advertisements

