हौसला और जज्बा बुलंद हो तो सफलता सिर चूमेगी : अमरेंद्र

सृष्टि कुमारी

Advertisements
Advertisements

 

रागिनी सिंह

 

बिक्रमगंज (रोहतास)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर खंड के वाणिज्य , कला एवं विज्ञान का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र एवं छात्राओं में खुशियों की लहर दौड़ गई । साथ ही परिजनों में भी खुशियों की लहर काफी देखने को मिली । इंटर परीक्षा फल में चयनित छात्र – छात्राओं के परिजनों द्वारा खुशियों का इजहार करते हुए होली पर्व से पूर्व ही रंग – अबीर लगाकर अपने- अपने बच्चों को अभिभावकों द्वारा मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की गई । साथ ही साथ स्थानीय गांवों के धार्मिक स्थलों पर छात्र एवं छात्राओं सहित अभिभावक भी अपने बच्चों सहित माथा टेकने मंदिर पहुंचे । स्थानीय शहर बिक्रमगंज के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी इंसान का हौसला और जज्बा बुलंद हो तो वैसे लोगों को सफलता सिर चूमेगी । ऐसा ही वाक्या डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय सहित अनुमंडल क्षेत्र के पास-पड़ोस क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला । बिक्रमगंज के स्थानीय निवासी पिता संजय पांडेय माता संजू पांडेय की पुत्री सृष्टि ने इंटर साइंस की परीक्षा में 84.4% , इंटर कॉमर्स में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ूवां निवासी पिता अशोक कुमार सिंह माता नैना देवी की पुत्री रागिनी सिंह ने 82 प्रतिशत अंक हासिल की है । तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राधा रमेश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काराकाट की छात्रा शिवानी कुमारी एवं रिची कुमारी ने अपने विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल की है । इंटर वार्षिक परीक्षा में चयनित सभी छात्र – छात्राओं ने आगे की पढ़ाई करने के लिए अपनी हौसला को बुलंद करते हुए कहा कि आगे इससे भी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई कर सफलता को हासिल करना है । सभी सफल छात्र – छात्राओं ने अपने अभिभावकों सहित गुरुजनों को भी सफलता का श्रेय दिया है । साथ ही साथ मौके पर डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा , शिक्षक – शिक्षिका सहित अभिभावक भी अपने – अपने बच्चों को सफलता के लिए साधुवाद दिया ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed