आस्तिक ने दावेदारी की तो मुकाबला हो जाएगा त्रिकोणीय
जमशेदपुर। झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो भी अगर बागी उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर से लोक सभा चुनाव में उतरे, तो मुकाबला त्रिकोणीय होना तय माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आस्तिक महतो का अपना जनाधार है। उन्होंने इसे पूर्व के चुनाव में साबित भी किया था। वे आजसू के टिकट पर जब चुनाव मैदान में उतरे थे तो एक लाख वोट लाने में सफल रहे थे। चर्चा है कि वे किसी पार्टी के बजाय निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। सोमवार तक उनके द्वारा चुनाव में उतरने की घोषणा किए जाने की संभावना है। इससे पूर्व वे सभी छह विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर अपने समर्थकों से विचार विमर्श करेंगे। अभी तक भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो और झामुमो के विधायक समीर मोहंती की दावेदारी की घोषणा हो चुकी है।