बाइक की ठोकर से आइसक्रीम बेचने वाले की मौत, चालक को पीटा

Advertisements

जमशेदपुर: डुमरिया के जामडीह गांव के रहने वाले सरयू किस्कू आज दोपहर के समय मुसाबनी से साइकिल पर आइसक्रीम बेचते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही एक बाइक ने पीछे से आकर उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद इलाज के क्रम में सरयू की मौत एमजीएम अस्पताल में हो गयी. वहीं घटना के बाद वहां के लोगों ने बाइक चालक को खदेड़कर दबोच लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

Advertisements
Advertisements

पहले केंदाडीह में कराया गया था भर्ती

घटना के बाद सरयू को इलाज के लिये केंदाडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया था. एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में ही सरयू की मौत हो गयी. गटना के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल में पहुंचे थे और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

You may have missed