सत्य की राह पर चलूंगी-ललिता देवी
कोचस (रोहतास):- कोचस के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख ललीता देवी बचपन से समाज की सेवा करने की लगन थी जो नरवर पंचायत के लोग आपना एक एक मत देकर उच्च मुकाम पर पहुँचने का काम किया।मैं गरीब परिवार में पढि लिखी और गरीब परिवार में मेरी शादी भी हुई।जो ईमानदारी के प्रतीक हैं।मेरी पति मृत्युंजय कुमार धोबी मेरे लिए ईश्वर से भी बढकर हैं वो हर समय समाज के हित में कार्य करने की सोच रखते हैं।मैं जिस गांव में रहती हूं वहां लोग धन बल में भी आगे हैं लेकिन मेरे ससुर सीता राम धोबी ने गरीब होकर भी शिक्षा के लिए मन में ऐसा जज्बा उमड़ा कि अपनी पांच कट्ठा जमीन विद्यालय के लिए दान कर दी जो आज वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय सीता राम धोबी भगतगंज के नाम से स्थापित हैं।यहां पर बहुत से जमीन वाले व्यक्ति थे फिर भी स्कूल के जमीन देने के लिए मुकर गये। मैं भी सोच रखती हूं कि अपने प्रखंड अन्तर्गत एक से एक इतिहासिक कार्य करु। मेरी एक पुत्री एवं दो पुत्र हैं इन सब को शिक्षा देती हूं। गरीब एवं समाज की सेवा ही सब कुछ हैं। मैं जनता से कहना चाहती हूं। कि जिस देश के नागरिक बड़ों का आदर नहीं करते,जो सत्य नहीं कहते,जो न्याय को न्याय नहीं समझते तथा जो चोर बाजारी और घूंस लेने से धन कमाने में अपना अपमान नहीं समझते,उस देश का पतन होना निश्चित है। यदि प्रखंड को उन्नति के शिखर पर चढ़ना है तो उसके नागरिकों को चरित्रवान बनना परम आवश्यक है।