दहेज में 10 लाख रुपये और कार नहीं देने पर पति ने हत्या कर फेंक दिया था ईमारत से



जमशेदपुर । परसुडीह के चांदनी चौक की रहने वाली रानी कुमारी की शादी पिछले साल 21 फरवरी 2024 को ही रेलकर्मी इकबाल राम के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसने नौकरी का धौंस जमाकर मायका पक्ष से 10 लाख नकद और एक महंगी कार मांग रहा था. दहेज नहीं देने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी कारण से गुस्से में आकर इकबाल ने पत्नी रानी की पहले तो गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसे तीन तल्ला ईमारत से नीचे फेंक दिया.
पूरी घटना का खुलासा मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस से की है. रानी की मांता कुंती दी का कहना है कि शादी में उन्होंने 25 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किया था. बावजूद बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था बेटी इसकी शिकायत बराबर फोन पर मायका पक्ष के लोगों से किया करती थी. घटना के बाद पुलिस ने पति इकबाल राम को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की भी तैयारी कर रही है.

