पति ने रची थी हत्या की साजिश,सुपारी किलर को पत्नी की हत्या के लिए दिए 16 लाख रुपए

0
Advertisements

आदित्यपुर। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्दरबेड़ा तथा होटल वेब इंटरनेशनल होटल के बीच बीते शुक्रवार को रात के करीब 10 बजे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आस्था हाईटेक सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले की गुत्थी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने बताया की ज्योति अग्रवाल की हत्या की साजिश उसके पति रवि अग्रवाल ने ही रची थी। घटना के बाद मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने दमाद रवि अग्रवाल के खिलाफ षडयंत्र के तहत बेटी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। जिसके आलोक में उपरोक्त काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक सरायकेला के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनिकी तथा मानवीय साक्ष्य के आधार पर काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त रवि अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। रवि अग्रवाल की शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी ज्योति अग्रवाल से अनबन शुरु हो गया तथा आये दिन लड़ाई झगड़ा बढ़ते चला गया । जिसे पत्नी को सहन नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद रवि अग्रवाल, मुकेश मिश्रा तथा उनके चार अन्य साथी के साथ सुपारी देकर अपनी पत्नी को जान मारने की योजना बनाई गई। हालांकि पूर्व में दो बार हत्या की साजिश पहले भी रची गई थी, लेकिन विफल हो गया था। जिसके बाद 29 मार्च को निर्धारित योजना के अनुसार रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी तथा बच्चो के साथ बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चाण्डिल थाना अंतर्गत कान्दरखेड़ा एवं वेब इटंरनेशनल होटल के बीच NH-33 के किनारे उल्टी करने के बहाने अपना कार खड़ा किये। जिसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा तीन अन्य साथी के साथ उक्त स्थल पर पहुँचे और ज्योति अग्रवाल को उपरोक्त ने सुयोजित तरीके से कनपट्टी पर बंदुक से गोली मारकर हत्या कर दिये। अनुसंधान के क्रम में काण्ड के रवि अग्रवाल तथा उनके तीन अन्य सहयोगी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, पंकज सहानी के पास से एक एंड्रॉयड स्मार्ट फोन बरामद किया है। छापेमारी अभियान में चांडिल एसडीपीओ सुनिल कुमार रजवार, पु०नि० अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, नवल प्रकाश, संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

 

See also  गवर्नर ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण, राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री...

इनकी हुई गिरफ्तारी

 

(1) रवि अग्रवाल, उम्र- 41 वर्ष, पिता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सा० आस्था हाई टेक सिटी, सोनारी, थाना- सोनारी।

 

(2) पंकज कुमार सहानी, उम्र करीब 20 वर्ष पिता सुरेश सहानी पता ग्राम बाबुडीह, लाल भट्टा

 

(3) रोहित कुमार दुबे, उम्र करीब 20 वर्ष पिता शैलेन्द्र दुबे पता- बाबुडीह, लाल भट्टा, नियर नया हनुमान मंदिर (4) मुकेश मिश्रा, उम्र करीब 24 वर्ष पिता महेश मिश्रा पता- बाबुडीह, लाल भट्टा, नियर हनुमान मंदिर तीनों थाना सिदगोडा सभी जिला पुर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)

Thanks for your Feedback!

You may have missed