दलमा अभयारण्य में शिकार पर्व 20 मई को, वन विभाग लगाएगा पहरा
जमशेदपुर : वन विभाग की ओर से दलमा अभयारण्य के आस-पास रहने वाले 85 गांव के लोगों के साथ बैठक कर रहा गया है कि इस बार वन विभाग शिकार पर्व को रोकने के लिए पहरा लगाएगा. इसके लिए गांव के लोगों से भी सहयोग करने की मांग की गई है. साफ कहा गया है कि वे सांकेतिक रूप से पूजा जरूर कर सकते हैं, लेकिन पशुओं का शिकार नहीं करें.
20 मई को मनेगा शिकार पर्व
शिकार पर्व की बात करें तो इस बार 20 मई को मनाने की घोषणा की गई है. इसके ठीक एक दिन पहले ही शिकारी दलमा पहुंच जाएंगे और वहां पर अपना डेरा डाल लेंगे. वन विभाग देखता है रह जाएगा और शिकार पर्व के दिन शिकार भी आसानी से होगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी एसआर नोटेश, दलमा रेंज डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा, चाकुलिया वन क्षेत्र पदाधिकारी अर्पणा चंद्रा समेत अन्य मौजूद थे.