झामुमो छोड़ आजसू मे शामिल हुए सैकड़ो लोग पूर्व मंत्री सहिस ने दिलाईं सदस्य्ता , संगठन हित मे सेवा करने वाले पार्टी कभी अनदेखा नहीं करती बल्कि मौका देती हैँ – सहिस…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- दिन बुधवार को टेल्को स्थित हाई स्काई होटल मे एक मिलन समारोह का आयोजन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी के प्रयास से पंकज मिश्रा के नेतृत्व मे सैकड़ो लोग शामिल हुए, मिलन समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी और धन्यबाद ज्ञापन आजसू पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया,

Advertisements
Advertisements

समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी मे शामिल होने वाले सभी का स्वागत करते हैँ अउर उम्मीद करते हैँ की आप पार्टी के नीति सिद्धांत्त को ध्यान मे रखते हुए पार्टी हित मे निरंतर सेवा करेंगे, क्योंकि संगठन मे सेवा करने वाले को पार्टी कभी अनदेखा नहीं करती बल्कि उनका सम्मान करती हैँ अउर उन्हें समाज मे बेहतर कार्य करने का मौका देती हैँ..!

समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने बताया की आजसू पार्टी सेवा करने वाले सभी लोग जिस दल को छोड़कर आप आये हैँ उस झामुमो को झूठ अउर लूट से ऊपर नहीं उठ सकते हैँ वैसे नेताओ को सबक सीखना हैँ जो जमीन की दलाली करते है राज्य मे बढ़ते कुव्यस्था से मुक्ति पाना हैँ तों झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को हटाना हैँ इसलिए आप लोग अभी से मोदी अउर सुदेश के कार्यो को जनता के बिच मे बताये अउर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे..!

झामुमो छोड़ आजसू के दामन थामने वाले मे मुख्य रूप से बेला मुखी,अर्जुन राम सिंह, सुमित कटुआ,विक्की ढिल्लों,मोटरी थारवा,प्रीतम भद्रो, सोनू पंडित,समीर कुमार,रोहित कुमार,देबाशीष गोराई,कृष्ण, देवराज सागर, महेन्द्र कुमार,सौरव मोजुमदार,रोहित सालू,नीरज क्रिपता,अंकित लिमान,अक्षत शर्मा ,मुकेश चौधरी, बिष्णु बारिक,धर्मेंद्र, मनोज प्रसाद, गजेंद्र कुमार, पंकज मिश्रा, श्याम साहू, मोहित कुमार, अलोक सिँह, आयुष, प्रियांशु, नितिन, धीरज,महेश,सौरव,लक्ष्मण शर्मा,राकेश कुमार, शामिल हुए।

See also  एनआईटी जमशेदपुर में स्पार्क प्रायोजित अनुसंधान सहयोग पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

वही कांग्रेस पार्टी छोड़ आजसू मे शामिल होने वाली कुलदीप कौर, सुनील मांझी, सूरज कुमार राऊत, संतोष कुमार दास, रेखा देवी, प्रभा रोजलीन तिर्की,

समेत सैकड़ो लोग आजसू की सदस्य्ता लिए। 

समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, संजय सिँह, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा,अरुप मल्लिक, मृत्युजय सिँह, सुधीर सिँह, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे समेत अन्य मौजद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed