ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल में जरूरतमंदो के बीच किया खाने का वितरण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर।शहर की सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम अस्पताल में पूरे रमजान के महीने में हफ्ते में दो दिन मरीज के साथ रह रहे अभिभावक, अटेंडर और रिश्तेदार के बीच दोपहर का खाना, शाम का अफ्तार और सेहरी का इंतजाम किया जा रहा है। इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर खास तौर से शशांक निधि कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर रंजीत मिश्रा, दिशा कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर नादीर खान, समाजसेवी इमरान अजमल और अंपायर प्रिंटिंग कंपनी के अशफाक ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर स्वयं अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच शिरमाल, फल, खजूर, मिनरल वॉटर का वितरण किया। रमजान के इस हफ्ते में भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, हाजी अयूब अली, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान एवं शेरू ने रोजे के दौरान रोजा रख कर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया।उन्होंने बताया के यह कार्यक्रम पहले की तरह आगे भी हफ्ते में दो दिन किया जाता रहेगा।खास तौर पर उपस्थित अतिथियों ने समिति के कार्यों की सराहना की और ट्रस्ट के सदस्यों ने ये आश्वासन दिया के यह इंसानियत की खिदमत का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

Advertisements
Advertisements
See also  धनबाद में गरजे राजनाथ सिंह: झारखंड से जेएमएम को बाहर निकाल कर रहेंगे, चंपई सोरेन को गरीब का बेटा होने पर सत्ता से किया बाहर...

Thanks for your Feedback!

You may have missed