Advertisements

जमशेदपुर: सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है, इसमें यदि थोड़ी सी निम्न बातों पर ध्यान दिया जाए तो मैथ्स में अच्छा नम्बर लाया जा सकता हैं
सीबीएसई मैथ्स की परीक्षा निम्न पैटर्न पर होने जा रहा है,जिसमे पूरे प्रश्न पत्र को पांच सेक्शन में A,B,C,D और E में बाटा गया है,
सेक्शन A मे 18 mcq और 02 प्रश्न Assertion/Reason टाइप होंगे।
सेक्शन B मे 05 अति लघुतरीय प्रश्न 2-2 मार्क्स के  होंगे।
सेक्शन C में 06 लघुतरीय प्रश्न 3-3मार्क्स के होंगे।
सेक्शन D में 04 दीर्घऊतरीय प्रश्न 5-5 मार्क्स के होंगे,जो पूरी तरह कॉन्सेप्ट पर आधारित होंगे।
सेक्शन E में 03 प्रश्न 4-4 मार्क्स के होगें,जो केस स्टडी या पैसेज आधारित होंगे।
एक और दो को छोड़कर सारे प्रश्न आसान ही होते है। मैथ्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए उपरोक्त बातों के साथ निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना जरूरी है……
टाइम मैनेजमेंट को हमेशा ध्यान में रखे, नहीं तो आता हुआ प्रश्न भी छूट जाएगा
अपने कॉमन गलतियां को ट्रैक करे और उसको दूर करे।
छोटे छोटे नोट्स जो डायरेक्ट फॉर्मूला आधारित है, बनाने की कोशिश करे, स्पेशली कैलकुलस, प्रोबेबिलिटी,और स्ट्रेट लाइन, मैट्रिक्स जैसे चैप्टर्स में।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेस बुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि से दूरी बनाएं।
अपने दिमाग को सकारात्मक सोच के तरफ करनी चाहिए। प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे तो और प्रॉब्लम बढ़ेगी, इसलिए सॉल्यूशन के बारे में सोचे।
नकारात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूर रहें,इस तरह के लोगो से जितना दूर रहेंगे पॉजिटिविटी आप में उतना ही अधिक होंगी।
पानी ज्यादा से ज्यादा पिए, कम से कम 6-8 ग्लास प्रतिदिन और हेल्दी फूड ले ,इस से आप में ऊर्जा और शक्ति का संचार होगा।
अपने पसंदीदा सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति के संपर्क मे रहे।
पढ़ाई के दौरान बीच बीच में फन और एंटरटेनमेंट चैनल देखकर फ्रेश हो जाए।
याद रखे प्रश्न वही आते हैं जिसे आपने साल भर पढ़ा है, उस टॉपिक को परीक्षा से ठीक पहले कभी न पढ़े , जिसे साल भर आपने पढ़ा ही नहीं।
दीर्घउतरिए प्रश्न के लिए मैट्रिक्स, मैक्सिमा मिनिमा, एरिया, प्रोबेबिलिटी,और लीनियर प्रोग्रामिंग, एनसीईआरटी आधारित प्रश्न को हल करे।
परीक्षा हॉल में रीडिंग टाईम जो 15 मिनट मिलता है उसका फायदा उठाए,और हमेशा उस प्रश्न को पहले हल करे जो आपको अच्छी तरह आता हो,भले वो अंतिम प्रश्न ही क्यू न हो। इस से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed