आशा है कि आसमानी क्षेत्र में टाटा देगा भारत को नई ऊँचाई – काले

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-नए भारत के निर्माता तथा एविएशन के आसमान में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले भारत रत्न जेआरडी टाटा को टाटा समूह ने सबसे बेहतरीन श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धेय जेआरडी भारत के पहले पायलट (पायलट लाइसेंस संख्या- 01) और एयर इंडिया के संस्थापक थे। करीब 68 वर्षों बाद एयर इंडिया की घर वापसी हुई है। यह क्षण टाटा समूह के साथ ही हम जमशेदपुर वासियों के लिए भी खुशी का क्षण है। हमे पूरा विश्वास है कि टाटा प्रबंधन के कुशल नेतृत्व में अब इस एयरलाइन्स में विश्व की सबसे बेहतरीन एवं सस्ती सुलभ यात्री सुविधाएं मिलेंगी। मैं इस अवसर पर टाटा परिवार को शुभकामनाएं तथा बधाई देता हूँ ।साथ ही कामना करता हूँ कि एयर इंडिया विश्व की नम्बर वन एयरलाइन्स का दर्जा प्राप्त करे एवं भारत के विश्व गुरु बनने में प्रधानमंत्री का सपना भी पूरा करे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

You may have missed