सेवा व समर्पण अभियान के तहत महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई के साथ सेवानिवृत्त सैनिकों को दिया गया सम्मान

Advertisements

जमशेदपुर :-भारत देश के स्वाधीनता के 75 वा सालगिरह के अवसर पर पूरे देश मे अमृत महोत्सव एवं यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वा जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत पोटका विधानसभा अंतर्गत बिरसा मुंडा चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के तत्त्वबधान में गणेश सरदार के नेतृत्व में महापुरुषों के प्रतिमा का साफसफाई तथा पोटका विधानसभा अंतर्गत भुत पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महोदया मेनका सरदार, बिशिष्ट अतिथि गुंजन यादव, अमित अग्रवाल, सूरज कुमार, अभिमन्यु सिंह चव्हाण, बिभीषण सरदार , दुखनी माई सरदार, मनोज सरदार, सुदीप दे, स्वपन मित्रा, रबिन्द्र सरदार , मनोज राम उपस्थित थे । भुत पूर्व सैनिक जिसे सम्मानित किया गया – माधब सिंह मुंडा, सुनाराम हेम्ब्रम, हरिपद सरदार, बलराम पत्रो, बालक माझी, राम चन्द्र हेम्ब्रम, पिताम्बर बेसरा, बलराम सरदार, दुर्गा पदो दास, लक्मन सोरेन, आर0 एन0 हेम्ब्रम, सारदा बास्के आदि को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अचिन गोप, सदानंद साहू, माणिक सरदार, बासु सरदार, माखन सरदार, राम प्रसाद नायक, मानसिंह सरदार, पृथ्वीराज सरदार, राजा नंदी, तापस गोप, शंकर रुHदस, घासीराम सरदार, टाटा गोप, सुजीत पुराण, करणबीर गोप, राजेश नायक, संतोष भंज, मेघनाथ देव्, दिनेस सरदार, दुलाल मंडल के सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

You may have missed