ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, जमशेदपुर द्वारा आयोजित मिथिला महोत्सव’24 सह सामूहिक उपनयन संस्कार के तीसरे दिन होली मिलन समारोह आयोजित…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, जमशेदपुर द्वारा आयोजित मिथिला महोत्सव’24 सह सामूहिक उपनयन संस्कार के तीसरे दिन  पंजीकृत बटुकों को उबटन लगाने की विधि पूरी की गई। इस विधि में बटुकों के संबंधी, समिति की महिला सदस्य एवं समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

Advertisements

साथ ही समिति के महिला प्रभाग – सखी सहेली समूह द्वारा होली मिलन का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में महिला सदस्य रंग-अबीर से सराबोर होकर गीत संगीत का आनन्द लेते हुए आनंदित हुईं।

कार्यक्रम के बाद होली के पकवानों से सुसज्जित भोजन की भी व्यवस्था थी। सहेलियां आपस मे रंग लगाकर, मजाक कर, मस्ती के साथ गीत-संगीत का आनंद लेते हुए दिखे।

बता दें कि मंगलवार को उपनयन संस्कार के उपक्रम में माटिमंगल एवं कुमरम की विधि का आयोजन होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की महिला सदस्यों सहित पुरुष सदस्यों का प्रयास बजी सराहनीय रहा।

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

Thanks for your Feedback!

You may have missed