शहर के निज ग्राम धावां ग्रीन पार्क स्टेडियम में होली मिलन समारोह आयोजित, भोजपुरी जगत के कलाकारों ने होली मिलन समारोह के दौरान दर्शकों का मन मोहा
बिक्रमगंज(रोहतास): स्थानीय शहर बिक्रमगंज के निज ग्राम धावां ग्रीन पार्क स्टेडियम के पावन धरती पर होली मिलन समारोह आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिक्रमगंज एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल , विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कमांडेंट एसएसबी पटना गौतम सागर , नगर परिषद बिक्रमगंज के भावी सभापति प्रत्याशी मनोरंजन सिंह , शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अमित कुमार सिंह , होली मिलन समारोह के व्यवस्थापक सह जमोढ़ी पैक्स अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक सह जिला पार्षद प्रभाष चंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह , सहयोगी भाई पिंटू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया । उसके उपरांत समारोह के आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों को होली पर्व के पावन अवसर पर माथे पर तिलक लगाकर अभिवादन किया गया । साथ ही साथ स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सामाजिक , सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक होली का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की । साथ ही साथ एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया । उसके उपरांत आयोजकों के द्वारा उपस्थित स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अबीर गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पाल ने कहा कि होली का पावन पर्व सामाजिक , सद्भाव एवं सौहार्द का प्रतीक माना गया है ।
उन्होंने कहा कि इस पर्व के पावन अवसर पर आप सभी लोग अपने अंदर की राग और द्वेष को अपने मन से बाहर निकाल कर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाए । उसके उपरांत काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने भी होली एवं हिंदू नव वर्ष की मंगल शुभकामनाएं देते हुए होली का पर्व सामाजिक एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की । उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण के साथ पर्व को मनाने को कहा । कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकार आर्यन राज गणेश वंदना से की । बाल कलाकार की इस कलाकारी से सभी श्रोता लोग मंत्रमुग्ध हो गए । उसके उपरांत भोजपुरी कलाकारों में विकास पांडेय अपने कार्यक्रम की शुरुआत बम बम भोले , निशांत सिंह देवी गीत , अंकुश राजा की जोड़ी ने कार्यक्रम के दौरान खूब जलवा बिखेरा । जोड़ी कलाकारों का जलवा देख दर्शकों ने भी अपनी आपा खोकर तालियों की गड़गड़ाहट से सभी भोजपुरी कलाकारों को अभिवादन एवं स्वागत किया । साथ ही साथ कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने भी अपने गीत हरी हरी ओढ़नी गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया । साथ ही साथ अन्य कलाकारों ने भी होली मिलन समारोह के दौरान अपने-अपने होली गीतों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता सह मशहूर उद्घोषक रवि रंजन एवं विकास पांडेय ने संयुक्त रूप से की । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता किशोर बीडी पासवान , कामेश्वर सिंह , भुलेटन सिंह , गुड्डू सिंह सहित हजारों-हजार की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी ।