बारीनगर में बूचड़खानों को ध्वस्त करने की माँग लेकर हिंदुवादी संगठनों ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, 10 नवंबर तक कार्रवाई न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में प्रतिबंधित गौ माँस की तस्करी और बूचड़खानों में गौ हत्या होने के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए हिंदुवादी संगठनों ने संयुक्त तौर पर विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को उपायुक्त सहित वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अनुमंडल पदाधिकारी को आठ प्रमुख बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही 10 नवंबर तक हर हाल में ज्ञापन के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया। हिंदुवादी संगठनों ने ऐलान किया की सभी बिंदुओं पर कार्रवाई ना होने के विरोध स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा होगी, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। उपायुक्त की अनुपस्थिति में शिष्टमंडल ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल सहित एडीसी सौरव सिन्हा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों ने विषय को संवेदनशील बताते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं खडंगाझार विकास मैदान बजरंग अखाड़ा समिति के प्रमुख अंकित आनंद ने कहा की हिंदू बहुसंख्यक समाज सहिष्णु है, इसका नजायज फ़ायदा उठाकर सामुदाय विशेष के लोग लगातार भावनाएं आहत करने के कृत्य कर रहे हैं। प्रशासन जल्द हस्तक्षेप करे अन्यथा ज़ोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे। हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विहिप के मुन्ना दूबे ने भी विषय पर शीघ्र कार्रवाई के माँग का समर्थन किया। ज्ञापन सौंपने वालों में विशेष रूप से अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, विनीत जैसवाल, मुन्ना दूबे, पिंटू कुमार, विक्रम कुमार, डी. टीवी. प्रसाद, जयनारायण सिंह, बिक्रम गोराई, सोनू सोरेन, नितेश कुमार, अंकित सिंह, एम. साई पद्मजा, सुमित सिंह, राहुल मोदक सहित अन्य मौजूद थें।

Advertisements
Advertisements

• इन माँगों के आलोक में सौंपा गया ज्ञापन

See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

– बुचड़खानों को बुलडोजर से जमींदोज किये जाये।
– धुआँ कॉलोनी में पुलिस टीओपी का निर्माण।
-गौ तस्करी एवं गौ हत्या में संलिप्त लोगों पर क्राईम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई।
– न्यू बारीनगर के विस्तारीकरण की जाँच एवं अतिक्रमित ढांचों के विरुद्ध कार्रवाई।
– टेल्को थाना स्तरीय एवं केंद्रीय शांति समिति को भंग कर नये सिरे से पुनर्गठन।
– संवेदनशील क्षेत्रों एवं मंदिरों की सुरक्षा निमित्त सीसीटीवी की व्यवस्था।
– हिंदू बहूल क्षेत्रों से निकाले गये नई और अवैध सड़कों को शीघ्र बंद किये जाएं।
– वायरल वीडियो के आधार पर बूचड़खानों के संचालकों एवं खरीददारों को चिंहित कर एफआईआर सुनिश्चित करने की कार्रवाई।

Thanks for your Feedback!

You may have missed