हिन्दू पीठ ने किया जमशेदपुर के नये सीनियर एसपी प्रभात कुमार का स्वागत- अरूण सिंह

0
Advertisements

जमशेदपुर:- हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह के नेतृत्व में कार्यकारणी के सदस्य जमशेदपुर के नये सीनियर एसपी  प्रभात कुमार से शिष्टाचार मुलाकत कर उनका स्वागत किया एंव बधाई दिया।एसएसपी प्रभात कुमार ने हिन्दू पीठ के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहें कि जब मैं जमशेदपुर का सिटी एसपी था तब भी हिन्दू पीठ के सदस्यों ने जमशेदपुर में बेहतर पुलिसिंग करने एंव समाजिक गतिविधियों में भाग लेने में सहयोग किया था उम्मीद करता हूँ कि हिन्दू पीठ के सदस्यों के द्वारा एक बार मुझे सहयोग मिलेगा। सीनियर एसपी ने कहा कि सकारात्मक सोच और नई उर्जा के साथ जमशेदपुर विधि वयस्था कायम करने का कोशिश करूँगा।

Advertisements

हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह सीनियर एसपी को भरोसा दिलाया कि पहले से बेहतर आपको और आपके टीम को हिन्दू पीठ का सहयोग मिलेगा।आज की शिष्टाचार मुलाकत मे हिन्दू पीठ के सलाहकार कपिल हुईँ,शभू जैसवाल,रामनाथ सिंह युवा अध्यक्ष प्रकाश दूवे,वरीय सदस्य अनिल मंडल एवं दिलजय बोस शामिल थें।

See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed