श्रीनाथ विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ गोविंद महतो तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा गायत्री मंत्र के द्वारा किया गया ।

Advertisements
Advertisements

कुलपति डॉक्टर गोविंद महतो ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम लोग हिंदी दिवस तो मनाते हैं और हिंदी हमारी राजभाषा भी है परंतु प्रायः हम लोग इसे बोलने में गलतियां कर जाते हैं जो अच्छी बात नहीं है । उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि स्वतंत्रता के पूर्व भारत में पठन-पाठन की स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन अफसोस की बात यह है कि स्वतंत्रता की प्राप्ति के बाद भी हम लोग अंग्रेजी भाषा के गिरफ्त से खुद को मुक्त नही कर सकें । उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अंग्रेजी वैश्विक भाषा है इसलिए इसका ज्ञान भी होना आवश्यक है लेकिन हमें अपनी हिंदी भाषा को भी नहीं भूलना चाहिए।

सहायक प्राध्यापक रचना रश्मि ने हिंदी भाषा और हिंदी दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें केवल आज के दिन ही हिंदी की बात नहीं करनी चाहिए बल्कि हमारे द्वारा यह प्रयास होना चाहिए कि हिंदी को उसका उचित अधिकार मिल सके क्योंकि प्रत्येक भारतीय की पहचान है हिंदी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़ी कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री जयश्री सिंह ने एक लोक गीत प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम का संचालन सानिया प्रवीण तथा शुभम कुमार सिंह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन संदीप कुमार ने किया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed