हिंदी दिवस एवं पखवाडा की शुरुआत, सीपी समिति मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित की गई.
जमशेदपुर : 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम तथा डिजिटल रेमेडी ट्रैकिंग (डी आर टी) के सयुक्त तत्वाधान के द्वारा हिंदी दिवस एवं पखवाडा की शुरुआत सीपी समिति मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दिनेश कुमार अध्यक्ष सीपी समिति, सावित्री देवी प्रधानाध्यापिका, मंजू देवी, परमानंद कौशिक, संगीता श्रीवास्तव मौजूद रहे. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया और उनके बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. इस आयोजन का मुख्य उदेश्य युवाओ में हिंदी भाषा में ज्यादा से ज्यादा काम करने की जरूरत को बताया गया, छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दिनेश जी ने हिंदी भाषा की खूबसूरती को बड़े बारीकी से समझाया. स्कुल की प्रधानाध्यापिका ने भी हिंदी की महत्वता से सभी को अवगत कराया. इस पुरे आयोजन को सफल बनाने में दिक्क्षा, याशिका, खुशबू, रीता, स्वेता, सोनाली, पवन, कौशिक, संदीप, आदि मौजूद रहे, राष्ट्रीय स्वय सेवक, अभिनव कुमार राय तथा प्रियाक प्रभात मौजूद रहे.