बड़ाजामदा- नोवामुंड़ी मुख्य मार्ग के पास हाईवा पलटा, चालक एवं खलासी घायल
Advertisements
गुवा । बड़ाजामदा से नोवामुंड़ी जानेवाले मुख्यमार्ग कांडेनाला के समीप एक हाईवा पलट गया । हाईवा के चालक एवं खलासी को गंभीर चोटें आयी हैं। स्थानीय लोगों ने चालक
और खलासी को नोवामुंड़ी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ाजामदा की ओर से एक हाईवा गाड़ी आयरन ओर लोडकर के नोवामुंडी की ओर जा रहा था। कांडानाला पहुंचते ही चालक ने अपना संतुलन खो दिया और हाईवा गाड़ी मुख्य सड़क पर पलट गई। गाड़ी पलटने से गाड़ी का केबिन अलग होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गया जिससे वाहन के चालक व खलासी को गंभीर चोट लगी है
Advertisements