यास तूफान को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट, स्वर्णरेखा, खरकई नदी में पानी बढ़ने का खतरा, आपातकालीन बैठक, चिन्हित किए गए 23 शेल्टर होम

Advertisements

जमशेदपुरः बंगाल की खाड़ी में उठने वली यास तूफान को लेकर झारखंड समेत पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड में यास तूफान के कारण किसी भी जान-माल को नुकसान न हो इसके लिए जमशेदपुर में आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव और जमशेदपुर के अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रों में नदी किनारे रह रहे लोगों को चिन्हित जगहों पर शिफ्ट करने के लिए जगह नियुक्त किया है. इसके लिए कुल 23 शेल्टर होम चिहिन्त किए गए है. मालूम हो कि मौसम विभाग ने झारखंड में यास तूफान के आने से 25 से 27 मई तक हाई अलर्ट जारी किया है. इस तूफान के कारण खासतौर पर जमशेदपुर के तटवर्तीय इलाके पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. इसे लेकर मानगो समेत जुगसलाई में शेल्टर होम बनाया गया है. मानगो में युक्त शेल्टर होम में ईशु भवन, बावनगोड़ा मध्य विद्यालय, वर्कर्स कॉलेज, कुमरूम बस्ती शेल्टर होम, गुरु गोविंद सिंह म. विद्यालय, गांधी स्कूल मानगो,जेपी स्कूल शंकोसाई, प्रावि. शंकोसोई रोड नंबर दो, सामुदायिक भवन खड़ियाबस्ती को चिन्हित किया गया है. वही जमशेदपुर में माधव सिंह विद्यालय साउथ पार्क, निर्मल सेवा सदन, जय प्रकाश उच्च विद्याय, बाल्डवीन स्कूल, करीमिया स्कूल, हिंद क्लब, महिला ट्रेनिंग सेंटर, भारत सेवाश्रम संघ, निर्मल महतो क्लब हाउस, ईसीसी फ्लैट क्लब हाउस, भारत सेवाश्रम संघ, विकास भवन बागूनहातु चौक, डीएवी स्कूल पटेलनगर आदि शामिल है. वही जुगसलाई नगर परिषद बचाव हेतु नशीम मैरेज हॉल ईदगाह मैदान, बालक मध्य विद्यालय एमई स्कूल रोड को शामिल किया गया है. बचाव कार्य हेतु नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए है.

Advertisements

You may have missed