शहर के चोर हुये हाइटेक, चोरी से पहले डीबीआर को बना रहे निशाना
जमशेदपुर : अंजाम देने के पहले चोर सबसे पहले यह देख रहे हैं कि कहीं उनकी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद तो नहीं हो रही है. अगर कैमरा है तो वे सबसे पहले डीबीआर को ही अपना निशाना बना रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला कदमा थाना क्षेत्र से सामने आया है.
तीन लाख की टाइल्स पर किया हाथ साफ
चोरों ने रविवार की देर रात कदमा के रानीकुदर में टाइल्स की दुकान में अपना साथ साफ किया. दुकान के सटर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे थे और भीतर से तीन लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की टाइल्स की चोरी कर ली. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे लग रहा है कि चोर टाइल्स ढोने के लिये तीन पहिया या चार पहिया वाहन लेकर आये होंगे.
सोमवार की सुबह मिली घटना की जानकारी
घटना की जानकारी टाइल्स दुकान के मालिक अखिलेश सिंह को सोमवार की सुबह तब मिली जब वे दुकान खोलने के लिये पहुंचे हुये थे. इस बीच देखा कि सटर का दोनों ताला टूटा हुआ है. सटर उठाने पर देखा कि दुकान के भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं. इसके बाद अखिलेश ने घटना की जानकारी कदमा थाने पर जाकर दी. सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची थी.