नोखा सासाराम मार्ग में ट्रक और कार का भारी टक्कर, 2 लोग घायल
Advertisements
सासाराम /नोखा/ रोहतास ( अभय कुमार मिश्रा):–सासाराम से नोखा की तरफ जाने वाली मार्ग पर गोपालपुर लकवा हॉस्पिटल के पास ट्रक और कार में भारी टक्कर हुई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की एयर बैग भी खुल चुकी थी लेकिन फिर भी 2 लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। घायलों में एक अभिषेक कुमार 21 वर्ष और दूसरा राहुल कुमार 20 वर्ष का है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।
Advertisements