मानगो की महिलाओं का दर्द सुन विकास खुद लेकर पहुंचे पानी का टैंकर

Advertisements

जमशेदपुर :- मानगो की महिलाओं का दर्द सुन विकास खुद लेकर पहुंचे पानी का टैंकर।मानगों के गुरुद्वारा रोड के महिलाओं ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर बताया कि बिजली के बिना रह सकती हूं पर पानी के बिना कैसे रहूंगी समझ में नहीं आ रहा है पानी की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाए । उनकी बात को सुनते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने निजी टैंकर लेकर स्वयं गुरुद्वारा रोड जाकर लोगों के बीच में पानी का वितरण किया । स्थानीय महिलाओं ने बताया की पांच दिन से हम लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है बूंद बूंद पानी के लिए हम लोग तरस रहे हैं आज पानी नहीं रह पाने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाए ।

Advertisements

बिजली के बिना रहना संभव हो सकता है पर पानी के बिना रहना असंभव है मौके मैं पहुंचे विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को पानी की सप्लाई अभिलंब करने की बात कही और साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी तब तक निजी टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी । प्रमुख रूप से प्रेम दीक्षित, मुरारी श्रीवास्तव, उत्तम चक्रवर्ती, राज श्रीवास्तव, रेखा पांडे, छोटेलाल राम, देवाशीष नायक, उमर फारुख, लाला जोशी, दुर्गा दत्ता, राम सिंह कुशवाहा ,मनोज ओझा, प्रिंस सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे

See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed