पुण्यतिथि पर पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुषमा झा को स्वास्थ्यकर्मियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0
Advertisements

गम्हरिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया की पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिवंगत डॉ. सुषमा झा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में डॉ. सुषमा झा के कार्यों को भुला पाना कठिन होगा। अपने कार्यकाल में उन्होंने असंख्य मरीजों की सेवा की। चिकित्सा के क्षेत्र में निष्ठा एवं ईमानदारी का परिचय देकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने डॉ. सुषमा झा के नाम पर अस्पताल प्रांगण में बन रहे उद्यान का नामकरण सुषमा उद्यान करने की घोषणा की। इस अवसर पर दिवंगत डॉ. सुषमा झा के पति एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ. श्याम कुमार झा ने कहा कि चिकित्सक के साथ मरीजों के बीच अभिभावक के रूप में सुषमा की पहचान थी। बिल्कुल साधारण रहन-सहन की डॉ. सुषमा को प्रसूति व स्त्री रोग में काफी अनुभवी मानी जाती थी। आर्थिक रूप से पिछड़े लोग उन्हें रक्षक चिकित्सक के रूप में मानते थे। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर सिविल सर्जन डा. अजय कुमार ने भी दिवंगत डा. सुषमा झा के बीते कार्यकाल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उनके कार्यों को सदैव याद रखा जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी ने डॉ. सुषमा झा की जीवनी से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सीख लेने की अपील की। इस अवसर पर उनकी स्मृति में लगाए गए नीम वृक्ष में अतिथियों द्वारा जल अर्पण किया गया। इसके साथ ही उद्यान में पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर डा. प्रमिला कुमारी, डॉ. बसंत कुमार, डॉ. आदित्य, पद्मा झा, सुनीता झा, प्रतीक, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अरुण कुमार समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी एवं समाज के लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed