स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश व बीएचएम अशोक कुमार एवं काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार व बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों साथ पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम की शुरूआत नवजात बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर की । इस संदर्भ में सीएचसी गोडारी के चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम तहत प्रखंड के 35 हजार घरों में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा इसमें 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 26 हजार बच्चों को पोलियो रोधी दवा आशा और आंगनवाड़ी सेविका घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी और साथ में आशा सेविका कोविड-19 टीका करण के लिए 15 से 18 वर्ष के छूटे हुए बच्चों का भी सर्वे साथ में करेंगी ताकि 15 से 18 वर्ष के कोई भी बच्चा बच्ची कोविड-19 टीकाकरण से छूट न पाए । इस अभियान में यूनिसेफ बीएमसी प्रमित कुमार सिंह के तरफ से एक स्लोगन दिया गया 1. दो बूंद दवा और पोलियो हवा 2.कोविड का टीकाकरण कराएंगे और बीमारी दूर भगाएंगे । मौके पर एसडीएच बिक्रमगंज और सीएचसी गोडारी के सभी स्वास्थ्य अधिकारी साथ स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed