गुड न्यूज, अब गर्भवती महिलाए भी ले सकेगी कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी
नई दिल्ली: गुड न्यूज केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने संबंधी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कहा कि वे कोविन प्लेटफॉर्म पर रिजस्ट्रेशन करवा सकती हैं या फिर सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पहुंच सकती हैं. इसके साथ ही, सरकार ने कहा कि उसने राज्य सरकारों से इससे संबंधित नियम और प्रक्रियाओं को साझा कर दिशा निर्देश दिया है.
कोरोना के चलते गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को लेकर पैदा हुई चिंताओं के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रीलय ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि गर्भवती महिलाएं कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा सकती हैं
पिछले महीने तक स्तनपान कराने वाले महिला कोरोना वैक्सीन लेने की अनुमति दी गई थी पर गर्भवती महिलाएं नहीं थीं. सरकार ने कहा था कि ऐसा वजह सुरक्षा और प्रभावकारिता डेटा की कमी के कारण था क्योंकि टीकों के परीक्षणों में आमतौर पर गर्भवती महिलाओं को प्रतिभागियों के रूप में शामिल नहीं किया जाता है.