आंध्र भक्त श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर में भ्रमोत्सवम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में चल रहे ब्रह्म उत्सव के 11 दिन आज सुबह 6:00 बजे नित्य कटला पूजा की गई इसके उपरांत सुबह 8:00 बजे दूध दही गी फलों के रस से भगवान बालाजी के अभिषेक किया गया एवं सुबह 9:00 बजे द्वादश आराधना की गई पुष्पा या गम यज्ञशाला पूजा पूर्णाहुति की गई ब्रह्मोत्सवम की ध्वजा आवारोहनम की गई, महाकुम्भप्रोक्चनम की गई एवं शाम को पुष्पक वाहनंम में नगर भ्रमण के लिये बागबेड़ा के गणेश पूजा मैदान में भगवान बालाजी को लाया गया जहाँ भक्तो ने आतिशबाजी कर स्वागत किया, इसके बाद पुरोहित ने आरती उतार कर पूजा अर्चना की , भगवान बालाजी का दर्शन किया, शाम को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी भगवान बालाजी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया, मंदिर में पुरोहितो ने स्वास्थ्य मंत्री को अंगवस्त्रम पहनाकर एवं माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

Thanks for your Feedback!

You may have missed