सीआरपीएफ 60 बटालियन और हंस फाउंडेशन के समन्वय से गोइलकेरा प्रखंड के ग्राम कुरकुटिया में स्वास्थ शिविर आयोजित

0
Advertisements

चाईबासा: गोइलकेरा प्रखंड के ग्राम कुरकुटिया में सीआरपीएफ 60 बटालियन और हंस फाउंडेशन के समन्वय से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 142 ग्रामीणों का स्वास्थ्य की जांच की गयी। जिसमें 25 मरीजों का मलेरिया का जांच किया गया उसमें से 07 मरीज मलेरिया से ग्रसित पाए गए ससमय कैम्प में ही 04 मरीजों को दवा मुहैया कराई गई बाकी 03 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र में उचित इलाज हेतु रेफर किया गया। बाकी सभी ग्रामीणों का अलग-अलग बीमारियों का जाँच करते हुए ससमय दवा या उचित इलाज उपलब्ध कराए गया।

Advertisements

मौके पर हंस फाउंडेशन के तरफ से एंबुलेंस के साथ दवा, डॉक्टर/नर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से भी दवाएं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध कराए गया।

See also  साकची में स्कूल से 100 गज के दायरे में 5 दुकानों में बिक रहा था गुटका, एसडीओ की छापेमारी में खुलासा

Thanks for your Feedback!

You may have missed