दबाव में आकर दी UPSC की परीक्षा, पहले प्रयास में बने IAS, लेकिन छोड़ दी नौकरी…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- युवाओं को UPSC एग्जाम के लिए तैयार करने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति की खुद की कहानी प्रेरणा से भरी है. सिर्फ एक खास मकसद से उन्होंने IAS की नौकरी छोड़कर टीचिंग के प्रोफेशन को अपनाया.
एक जमाना था जब IAS की पढ़ाई के लिए लोग प्रयागराज जाते थे लेकिन अब सिविल सर्विस की तैयारी के लिए युवा दिल्ली का रुख करते हैं, यहां स्थित मुखर्जी नगर आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट और स्टूडेंट्स से भरा पड़ा है. दिल्ली में IAS की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध संस्थान ‘दृष्टि’ के बारे में आपने जरूर सुना होगा, फिर तो आप इसके फाउंडर डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में भी जानते होंगे.
देश के युवाओं को सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कराने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर अपने ज्ञान और प्रेरणादायक विचारों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं वे किसी जमाने में वे स्वयं IAS अफसर थे. फिर बाद में उन्होंने इस प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा दे दिया.
पहले प्रयास में पास की UPSC की परीक्षाडॉ. विकास दिव्यकीर्ति देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बाते से लगाया जा सकता है कि उनके कोचिंग संस्थान दृष्टि से हर साल कई छात्र यूपीएससी की परीक्षा में सफल होते हैं. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अपने सुझावों से सिविल सेवा के उम्मीदवारों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं.
हालाँकि, बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि डॉ. दिव्यकीर्ति ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन टीचिंग प्रोफेशन में लौटने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी.
1 साल बाद ही दे दिया IAS की नौकरी से इस्तीफाहरियाणा से ताल्लुक रखने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक मध्यवर्गीय परिवार में पले-बढ़े. चूंकि उनके माता-पिता हिंदी साहित्य के प्रोफेसर रहे इसलिए हिंदी भाषा से शुरू से गहरा लगाव रहा. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में पीएचडी पूरी की और अपने टीचिंग करियर की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय से की.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों के दबाव में आकर UPSC एग्जाम के लिए आवेदन किया था. 1996 में, उन्होंने अपने पहले प्रयास में कठिन माने जाने वाली यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, IAS रहते हुए वे गृह मंत्रालय में पोस्टिंग पर रहे. लेकिन, एक साल के अंदर ही उन्होंने इस रुतबे वाली सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.
शुरू किया IAS कोचिंग संस्थान ‘दृष्टि’हालांकि, यह फैसला बड़ा मुश्किल था लेकिन विकास दिव्यकीर्ति को लगा कि वे कुछ अलग करना चाहते हैं, जिसका समाज पर गहरा प्रभाव हो और वे अधिक से अधिक युवाओं को सिविल सर्विस जैसी जॉब के लिए तैयार कर सकें. आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने 1999 में दिल्ली में दृष्टि आईएएस क्लासेज शुरू कीं, जो देश के सबसे प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग संस्थानों में से एक है. उनके पढ़ाए हुए छात्रों में से आज कई छात्र आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसर हैं.
पहले उनका इंस्टीट्यूट ऑफलाइन था लेकिन 2017 में उन्होंने ऑनलाइन ट्यूशन की भी शुरुआत की. आज उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है. यूट्यूब पर उनके टीचिंग वीडियो को लाखों लोग देखते हैं. अपने YouTube में, वे साहित्य, साइंस, फिलॉसफी, धर्म, जियो-पॉलिटिकल और सिविल सेवा परीक्षाओं को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं.