डीएवी तेंदुनी चौक बिक्रमगंज में नए सत्र में किया गया हवन-पूजन सह अभिनंदन समारोह
https://youtu.be/ZD0GkD3CltQ
बिक्रमगंज(रोहतास):- डीएवी तेंदुनी चौक बिक्रमगंज विद्यालय के परिसर में सर्वप्रथम ईश्वर की आराधना कर कक्षा में ए वन (91-100%) प्राप्त करने वाले प्रत्येक वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । उसके बाद विद्यालय में पूरे सत्र शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने के लिए कक्षा पाचवीं ‘स’ के अनु कुमारी को पुरस्कार दिया गया तथा उनके माता-पिता को इसके लिए धन्यवाद दिया गया । उसके बाद कक्षा आठवीं की आदिति कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया । जिसमें प्रत्येक कक्षा के छात्रों की भागीदारी सराहनीय रही । हवन-पूजन के बाद विद्यालय के प्राचार्या कुमारी प्रिया ने सभी विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वचन दिया तथा उन्होंने कहा कि नए सत्र में हम सभी मिलकर विद्यालय को शिखर ले जाऐंगे । जो बच्चें अच्छा कर पा रहे हैं , उनमें कहीं ना कहीं विद्यालय के सभी शिक्षकों का अहम योगदान है । उन्होंने हवन के बाद कहा कि अगर हमें सफल बनना है तो ‘स्व’ अनुशासन को अपने जिंदगी में लाना होगा तथा नियमित अभ्यास करना होगा । तभी विद्यार्थी अपने विद्यालय तथा समाज में अग्रसर होंगे ।जिसके लिए उन बच्चों के माता-पिता का भी योगदान प्रार्थनीय है । जो माता-पिता अपने बच्चे के साथ स्व अनुशासन बना के रखते हैं , निःसंदेह वे बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा करते हैं ।विद्यालय के शिक्षक निशी कुमारी, लव कुमार, सुमन कुमारी, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, नीलम कुमारी, सीमा कुमारी, मीनाक्षी मिश्रा, ज्योति कुमारी सविता कुमारी, विजेता कुमारी, अनंत नारायण पांडेय, नित्यानंद मिश्रा, विनोद तिवारी, अरुण कुमार, आलोक रंजन पांडेय, शेखर सुमन, राजीव कुमार, मयंक कुमार, शैलेश कुमार, तथा गैर -शैक्षणिक कर्मचारी सुजीत कुमार, विनय कुमार, निरंजन पाठक, राम पुकार, रोहित, मीना, रीना अजय, हरिवंश, उपेंद्र सभी ने मिलकर प्रतिज्ञा की , की विद्यालय को हम सभी निरंतर आगे बढ़ाएंगे तथा बच्चों के हित में कार्य करेंगे ।