हरहर महादेव सेवा संघ ने विभिन्न स्थानों पर कंबल की सेवा प्रदान की

Advertisements

सेवा कार्यों से निरंतर और निर्बाध ऊर्जा प्राप्त होती है : काले

Advertisements

जमशेदपुर :- हरहर महादेव सेवा संघ ने कंबल वितरण अभियान को जारी रखते हुए आज मूंशा सिंह बगान साकची , गुरुनानक बस्ती सी जोन साकची ,बागुनहातु एवं बिरसानगर जोन नं 4 एवं 5 सहित विभिन्न स्थानों पर संघ के स्थानीय स्वंयसेवकों के माध्यम से जरुरतमंद,निर्धन एवं बुजुर्गों को संघ के संस्थापक श्री अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कंबल वितरित किया l
इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि- यह आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही है कि,हम पिछले 19 वर्षों से कंबल सेवा का सिलसिला जारी रख पाए हैंlआप सभी की सेवा से मुझे जो ऊर्जा प्राप्त होती है वह मुझे सदैव प्रेरित करता रहता है कि सेवक के रूप में सेवा का यह कार्य मैं निरंतर निर्बाध रूप से करता रहूं l

कार्यक्रम में संघ की लख्खी कौर, ममता देवी, बंदना नामता, शशिधर राणा, शशिकांत कुमार,भोला दास, अखिलेश पांडे,पप्पू राव, जूगुन पांडे,महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, संतोष यादव, विकास गुप्ता, कार्तिक जुमानी, विक्की तारवे, सूरज चौबे, राजू कुमार,मनू ढके सहित स्थानीय स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही l

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

You may have missed