HAPPY BIRTHDAY SONAKSHI SINHA: कैसे बदला रातों रात ‘दबंग’ फिल्म के बाद इन अभिनेत्री की जिंदगी…सलमान खान ने रखी थी इनके सामने शर्त…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:सोनाक्षी सिन्हा ने ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी अपनी दबंगई कई बार दिखाई है. आज यानी 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा 37वां जन्मदिन मना रही हैं. यूं तो हर सेलेब ट्रोलिंग का शिकार होता ही रहता है, पर कोई इन ट्रोलर्स को कभी मुंहतोड़ जवाब देता है तो कभी कोई कन्नी काट जीवन में आगे बढ़ जाता है. दबंग गर्ल सोनाक्षी भी उन्हीं में से हैं दो किसी को भी अपनी मेंटल पीस से समझौता नहीं करने देती हैं. आइए एक नजर डालते हैं उस समय पर जब सोनाक्षी ने अपने करारे जवाबों से ट्रोलर्स को जबरदस्त पटखनी दे डाली थी.

Advertisements

एक शो के दौरान, सोनाक्षी ने अपने पोस्ट पर की गई ट्रोल कमेंट्स को पढ़ा, जिसमें एक यूजर ने लिखा था. सोनाक्षी सलमान खान की सबसे बड़ी चमची है. जिस पर सोनाक्षी ने तुरंत जवाब दिया, हां, हूं मैं सलमान खान की चमची, उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म दी है, क्या कर लोगे?

सोनाक्षी कभी 95 किलो की हुआ करती थीं, एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत से अपना वजन कम किया है. फिर भी सोना अकसर ही बॉडी शेम का शिकार हुआ करती हैं. तब से लेकर अब तक का सोनाक्षी का सफर आसान नहीं रहा है. सोनाक्षी ने इस बार भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा- सालों से मैं अपने वजन की वजह से ट्रोल हो रही हूं. मैंने कभी प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता महसूस नहीं की क्योंकि मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं था कि मैं इन सब से ऊपर हूं. भाड़ में जाओ सब. मैं अगर यहां पहुंची हूं तो कोई वजह है उसके पीछे. मैं जब ऐसी नहीं थी मैंने तब ही अपनी मेहनत से सब कुछ पाया है.

शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में आई थी, जहां वो रामायण से जुड़े एक सामान्य से सवाल पर लाइफलाइन ले बैठीं. जिस पर सोना जबरदस्त ट्रोल का शिकार हुईं. लेकिन दबंग गर्ल कहां चुपचाप सुनने वाली थीं. ‘आप में से बहुत से लोगों के पास रामायण से जुड़े सवाल हैं, कृपया इसे दूरदर्शन पर देखें और आपको अपने सभी उत्तर मिल जाएंगे। जय बजरंग बली!” सोनाक्षी ने सटीक जवाब देकर सबको चुप करा दिया.

अभिनेता सलमान खान के कहने पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उनकी फिल्म में पहली बार बतौर एक्ट्रेस के रूप में काम किया। इंडस्ट्री में आने से पहले सोनाक्षी का वजन 90 किलो हुआ करता था, लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना 30 किलो वजन घटाया था। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं। इसी दौरान सलमान खान ने उन्हें यह सब कुछ छोड़कर अभिनेत्री बनने को कहा।

सोनाक्षी ने फिल्म दबंग में सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरूआत की है। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने राउडी राठौर, आर राजकुमार, अकीरा, तेवर, लूटेरा, हॉलीडे, खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों में काम किया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed