नोनहर में हैण्डीक्राफ्ट कलस्टर का किया गया शुभारंभ, कलस्टर समिति के अध्यक्ष को उपकरण देते विधायक व महाप्रबंधक
बिक्रमगंज/रोहतास:- जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत हैण्डीक्राफ्ट (बढ़ई) कलस्टर का शुभारंभ मनरेगा भवन नोनहर में विधायक अरूण कुमार सिंह ने फीता काटकर कर किया । मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक किरण कुमारी श्रीवास्तव और उद्योग विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे । विधायक ने कलस्टर समिति के अध्यक्ष शेषनाथ शर्मा को उपकरण सुपूर्द कर समिति के विकास के लिए ईमानदारी पूर्वक सभी को साथ लेकर काम करने की बात कही । उन्होंने कहा कि सरकार के पास नौकरी तो है नहीं इसलिए गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से कलस्टर योजना की शुरुआत की है । सरकार के द्वारा दिये गये उपकरणों का सदुपयोग कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कर सकते है । इसमे स्वयं कार्य करें और दूसरों को प्रशिक्षित कर कार्य करने के लिए प्रेरित करें तो यह कलस्टर बिहार में एक मिसाल कायम कर सकता है । महाप्रबंधक ने लोगों को सरकार के कलस्टर योजना के संबंध में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को प्रवासी मजदूरों के लिए शुभारम्भ किया था, लेकिन किसी कारण से ससमय यह संचालित नहीं हो सका । अब इसका उद्देश्य गांव में रोजगार उपलब्ध करा कर मजदूरों के पलायन को रोकना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया विजय कुमार पटेल और संचालन केवल राज उर्फ मिक्की मेहता ने की । मौके पर कलस्टर समिति के जोखन शर्मा, राम इकबाल शर्मा, विजय शर्मा, ग्रामीण बबलू मिश्र, कौशल मिश्र, सुरेश चौधरी, पुरूषोत्तम चौधरी, रवी कुमार, राजेंद्र सिंह, रोहित श्रीवास्तव, सरोज सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।