जे डी एम पब्लिक स्कूल बभनौल में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शुरू
Advertisements
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड क्षेत्र के बभनौल में जे डी एम विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई। स्कूलों में विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ प्रश्नपत्र हल किया। स्कूलों में शिक्षकों ने कोरोना गाइडलाइन के साथ निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शुरुआत करवाई। प्रधानाध्यापक दिनेश पाण्डेय ने बताया की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक की लिए गई जिसमें कुल 123 विद्यार्थी शामिल हो रहे। मौके पर जयमंगल पांडेय,बृजेश श्रीवास्तव, इरशाद अली,इन्कलाब अली,गुड्डू सिंह, उपस्थित थे।
Advertisements