मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के गीता कौर की बेटी गुरलीन भी फरार :- सूत्र , प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद से पुष्पा तिर्की, और गीता हुई फरार , हरपाल सिंह पहले ही हो चुके है अंडरग्राउंड , पुलिस की जाँच तेज , भाजपा और अन्य पार्टी की दाल भी नही गलने की संभावना, जानें और भी रहस्य….
जमशेदपुर:- मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने की कोशिश में लगातार जुटा हुआ है और फरार होने वालों की भी कोशिश जारी है । ज्ञात हो कि यौन शोषण के आरोप के बाद संचालक हरपाल सिंह, पुष्पा तिर्की और गीता कौर के फरार होने की खुफिया पुष्टि लोक आलोक न्यूज़ पहले ही कर चुका है। अब इस फरारी के लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है और वो है गीता कौर की बेटी गुरलीन कौर का। गुरलीन कौर ट्रस्ट में ही अपने माँ और भाई के साथ रहती थी। साथ ही आरोप लगने के बाद ट्रस्ट को बचाने में सक्रिय भी थी। लेकिन गुरलीन कौर कल और आज डीसी ऑफिस और एसएसपी आफिस में ज्ञापन देने भी गई थी। लेकिन आज सुबह एसएसपी ऑफिस से ही फरार हो गई। सूत्र बताते हैं कि गुरलीन स्नातक की छात्रा है। जो को ऑपरेटिव कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। लेकिन फरारी के बाद इन आरोपों में गुरलीन संलिप्त थी या नही यह कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी। हालांकि हरपाल सिंह के बारे में सूत्र बताते है कि यह बहुत पहुँचे हुए इंसान है। ऊपर लेवल तक सेटलमेंट करने में इनको देर नही लगती। और इसी प्रकिया के तहत आज तक कार्रवाई से बचे रहे। लेकिन प्रशासन की सक्रियता इस बात को दर्शाती है कि अब हरपाल सिंह और पुष्पा तिर्की का पाप का घड़ा भर चुका है। जिसकी जाँच जमशेदपुर प्रशासन लगातार कर रही है।
ज्ञात हो कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए शक के आधार पर भाजपा के घोड़ाबांधा मण्डल के महामंत्री नीरज शर्मा को देर रात पूछताछ के लिए उठा ले गई। पुलिस को शक है कि नीरज शर्मा लगातार अनगिनत कॉल के जरिये हरपाल सिंह थापर के संपर्क में थे और उनकी मदद कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले की पुष्टि अभी नही की है लेकिन नीरज शर्मा को उठाने की बात शत- प्रतिशत सच है। जिसके बाद भाजपा के जिला और मंडल स्तर के नेताओं में खलबली मची हुई है लोग बड़े नेताओं से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रहे है ताकि नीरज को पूछताछ के बगैर ही छोड़ दिया जाए। ज्ञात हो कि संचालक पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से ही हरपाल सिंह थापर , पुष्पा तिर्की और केयरटेकर गीता फरार चल रहे है। लेकिन सूत्रो के हवाले खबर यह भी है कि कल पुष्पा तिर्की दोपहर के बाद ट्रस्ट में आयी थी और कार्रवाई को तेज होता देख कुछ डाक्यूमेंट्स भी इधर उधर करवाने की कोशिश में लग गई है। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि कुछ अन्य सबूतों में छेड़छाड़ भी की जा सकती है।
हालांकि प्रदेश की सत्ता या विपक्ष के किसी पार्टी ने खुलकर अब तक ना तो ट्रस्ट का सपोर्ट किया है और ना ही विरोध किया है। लेकिन चुपके से भाजपा और अन्य पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने जी जान लगा रखा है कि इनकी गिरफ्तारी ना हो। यहाँ तक कि स्थानीय भाजपा की रहस्यमयी चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। रूपा तिर्की के मामले पर बवाल मचाने वाली मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा द्वारा पुष्पा तिर्की मामले में रहस्यमयी चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है। अब इस मामले की विस्तृत जानकारी जांच होने से ही पता चलेगी। वैसे प्रशासन की सक्रियता को देख कर कहा जा सकता है कि गिरफ्तारी जल्दी ही हो सकती है। लेकिन भाजपा या किसी अन्य पार्टियों के किसी भी व्यक्ति द्वारा खुलकर सामने नही आना भी एक बहुत बड़ा रहस्य हो सकता है।