जीआरपी के एएसआइ ने बचायी मौर्या एक्सप्रेस के यात्री की जान, हो रही है प्रशंसा
जमशेदपुर : अबतक यही देखा जा रहा था कि आरपीएफ ही रेलवे स्टेशनों पर सतर्क है, लेकिन नया उदाहरण रेल पुलिस (जीआरपी) का भी देखने को मिला है. मुरी स्टेशन पर रेल पुलिस के एक जवान ने चलती ट्रेन पर सवार हो रहे यात्री की जान बचायी है. इसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज से निकाले जाने के बाद यह सुर्खियों में आते ही रेल एसपी ऋषभ झा तक पहुंचा. इसके बाद उन्होंने उस जवान को रिवार्ड देने की घोषणा कर दी है.
मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की है घटना
रेल एसपी ऋषभ झा ने जो वीडियो भेजी है उसमें बताया गया है कि मुरी स्टेशन पर पदस्थापित रेल पुलिस के एएसआइ अनिल मरांडी प्लेटफार्म पर ड्यटी कर रहे थे. इस बीच वे यात्रियों पर भी नजर रखे हुये थे. वे मौर्या एक्सप्रेस के ठीक सामने प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच देखा कि एक यात्री ने चलती ट्रेन पर दौड़कर सवार होने का प्रयास किया.
यात्री के लड़खड़ाते ही एएसआइ दौड़े
रेल यात्री ने तो किसी तरह से दरवाजे का रॉड पकड़ लिया था, लेकिन वे ट्रेन के दरवाजे पर ही लड़खड़ा गये थे. अनिल मरांडी की नजर पड़ते ही वे रेल यात्री की तरफ दौड़ पड़े और उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. इस बीच ट्रेन खुल गयी थी, लेकिन ट्रेन आगे जाकर थोड़ी देर के लिये रूकी भी.
जोखिम भरा कार्य करने के लिये रिवार्ड
रेल एसपी ऋषभ जा का कहना है कि जोखिम भरा कार्य करने के लिये रेल पुलिस के एएसआइ को को प्रोत्साहित करने के लिये रिवार्ड देने का काम किया जायगा. इस तरह का प्रयास अन्य जवानों को भी करना चाहिये. उनकी ड्यूटी रेल यात्रियों को सुरक्षित प्लेटफार्म से रवाना करना है. इस बीच अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी होती है तो उसका समाधान करना भी रेल पुलिस का ही काम है.