श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर यज्ञ स्थल पर सामुहिक बैठक

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  बुधवार को नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु यज्ञ स्थल पर बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता संतोष तिवारी एवं संचालन शिक्षक शशिकांत तिवारी के द्वारा किया गया । जिसमें महायज्ञ को शांतिपूर्ण व सफल बनाने हेतु मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई । बैठक में प्रसाद वितरण(सुबह-शाम)में सहयोग करना,कुंड सहयोगी में सहयोग करना, प्रवचन स्थल पर सहयोग, भोजनालय में सहयोग , रात्रि प्रहरी में सहयोग , स्वामी जी की कुटिया के सुरक्षा में सहयोग,पार्किंग में सहयोग करना , भोजन कराने में सहयोग करना इत्यादि कुल 11 दायित्वों का संचालन सही ढ़ंग से कराने हेतु लगभग 250 लोगों को ड्यूटी अनिवार्य किया गया है । जिसमें सभी लोग इस कार्य को पूरा करने में अपना योगदान देने हेतु सहमति जताई ।

Advertisements
Advertisements

यज्ञ समिति के आयोजकों ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलयात्रा 28/ 02/ 2023 पर विशेष चर्चा की गई । बताया कि जलयात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर बहुआरा काली मंदिर होते हुए जमुआ पुल तक जाएगी । जिस महायज्ञ को भव्य बनाने हेतु रथ,हाथी , घोड़ा ,ऊंट व बैंड-बाजा की भी व्यवस्था की गई है । बैठक में महायज्ञ स्थल पर फस्ट ऐड, ऐम्बुलेंस पुलिस प्रशासन का सहयोग , महायज्ञ में बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसपर चर्चा की गई । साथ ही महायज्ञ को सफल बनाने हेतु बहुत सारे बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।

मौके पर मनमोहन तिवारी, शशिकांत तिवारी (शिक्षक), सुनिल तिवारी, गुड्डू तिवारी,सच्चितानंद तिवारी , अशोक तिवारी, अनंत तिवारी, मुन्ना भारती (अध्यक्ष अभिभावक) ,रविश रंजन (उपाध्यक्ष), विजय प्रसाद(पूर्व जिला परिषद), बिरेन्द्र तिवारी(पूर्व सांसद प्रतिनिधि), प्रदुमन प्रसाद, सुरेश सोनी, विनोद कुमार पासवान, संतोष शौणिक, प्रशांत प्रसाद, हरिओम प्रसाद, पप्पू तिवारी, अनिल कुमार पासवान (शिक्षक), चितरंजन तिवारी, हरीचरण तिवारी, दीलीप प्रसाद सोनी, संजय राम (वार्ड पार्षद 7),दिलीप प्रसाद (वार्ड पार्षद 9 अभिभावक), ललन प्रसाद सोनी(पूर्व वार्ड पार्षद 9), रवि सोनी, राजा सोनी, मोहन सोनी , विश्वनाथ प्रसाद(डिलर) सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed