हरी सब्जियां हुईं और हरी…गिरे दाम , टमाटर अभी भी लाल, आलू प्याज का भी बढ़ा तापमान

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- किचन फिर से हरी-भरी नजर आ रही है क्योंकि हरी सब्जियों से फिर से किचन में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है.  बदलते मौसम के साथ सब्जियों के भाव मे भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश की बूंदों के साथ आसमान छू रही सब्जियों के दाम भी नीचे आ गए हैं. पत्तेदार सब्जियां पालक, सरसों, मूली, बैंगन सहित गोभी के दाम गिर गए हैं. लेकिन टमाटर अभी भी लाल है और प्याज भी आंसू निकाल रहा है. जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और कम होने की संभावना है.

Advertisements
Advertisements

सब्जी मंडियों में कुछ दिनों के अंतराल में ही सब्जियों के रेटों में काफी अंतर आ गया है. अधिकांश सब्जियां 10 रुपये किलो बिक रही है. कुछ सब्जियों का भाव 15 से 20 रुपये भी है. भाव गिर जाने से लोग सब्जियों की खूब खरीदारी कर रहे हैं. आलू का रेट फिलहाल स्थिर है.
नेनुआ यानी तोरई 10 रुपये में 3 किलो बिक रहा है तो भिंडी को कोई पूछ नहीं रहा. कुंदरू 10 रुपये किलो, पटल 20 रुपये किलो,करेला 10 रुपये किलो,गोबी 20 रुपये पीस, बैगन 10 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो,आलू 26 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है. इससे आमजन को तो बहुत राहत है पर किसानों को नुकसान हो रहा है.

See also  एसबीयू में मीडिया एक्सपर्ट धीरज सिंह का मार्गदर्शन, छात्रों को मिले करियर टिप्स...

Thanks for your Feedback!

You may have missed