पचंडो गॉव के सी.डी.एन.हाई स्कूल में अनुदान समारोह की गई आयोजित
बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बरसोल अंतर्गत पचंडो गॉव के सी.डी.एन.हाई स्कूल में अनुदान समारोह आयोजित की गई जहां मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा यह विद्यालय 37 साल पहले उपस्थित होकर अविभाजित बिहार के समय से वित्तरहीत स्थापना की अनुमति प्राप्त विद्यालय है.जिसे झारखंड बनने के बाद बाबूलाल मरांडी के भाजपा सरकार के समय से हर वर्ष अनुदान मिलता रहा था लेकिन बीते 2 वर्षों से अनुदान बंद है .अभी तक इसको स्थाई मान्यता प्राप्त नहीं हुआ जबकि मान्यता के सारे शर्त जैसे भवन,भूमि, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं पुस्तकालय वगैरा सारी शर्तों को पूरा करती है .वित्त रहित शिक्षा नीति झारखंड के माथे पर एक कलंक का टीका इसकी खत्म करने के लिए एवं सभी विद्यालयों के वर्षों से लंबित अनुदान शीघ्र भुगतान के लिए हमने 3 सितंबर 2021 को विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठा था एवं शिक्षा सचिव और निर्देशों को से इस संबंध में बैठकर बात की थी.विधानसभा में भी मामला उठा था। फलस्वरुप बीते 2 वर्षों से लंबित कुल 14 लाख 40 हाजार रुपये की अनुदान प्राप्त हुई है. विद्यालय परिसर में शक्तिपद बारीक के अध्यक्षता में अनुदान समारोह अनुष्ठित हुआ.इस अबसर पर कुल 14 लाख 40 हाजार रुपए का चेक प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार दे व सचिब कृष्ण रंजन साहू हाथों में समर्पण किया. मौके पर अर्धेंदु साहू, मल्लिक नायक ,रेवती विशाल ,निमाई पैड़ा, मुक्तिपद बारीक एवं विद्यालय के सारे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.