माइंड स्क्वायर द्वारा भव्य क्विज कंपटीशन का आयोजन
बिक्रमगंज(रोहतास) : रविवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी में क्विज कंपटीशन का आयोजन राम रूप हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई । यह आयोजन माइंड स्क्वायर के निदेशक अमित कुमार (गणित एवं मानसिक परीक्षण),अरविंद कुमार के द्वारा किया गया । जिसमें बच्चों का उत्साह बहुत देखने को मिला । बताते चले कि क्विज कंपटीशन के अंतर्गत 2 टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें टीम बी -23 महज बहुत कम अंतर से बी-22 को हराया और इसके उपरांत बी-23 टीम को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । यह क्विज कंपटीशन पूरी तरह से मौखिक कराया गया । वही माइंड स्क्वायर के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि ऐसे प्रतिस्पर्धा कुछ अंतराल पर होते रहना चाहिए ।जिसमें बच्चों में अलग से उत्साह और जुनून बरकरार रहे । साथ में अमित कुमार ने बताया कि अब तक माइंड स्क्वायर से 30 से भी ज्यादा रिजल्ट हो चुका है । इस पूरे अंतराल में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस अविनाश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज तथा मैन ऑफ द मैच निम्मी कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । मेडल विजेता डिंपल कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रंजन कुमार, मिथुन कुमार, हर्षिता कुमारी, प्रविंद कुमार(रेलवे), मुन्ना कुमार, सोनू कुमार(रेलवे), धनु कुमार(एसएससी जी डी) शामिल है । मौके पर आलोक कुमार एडी कंप्यूटर, रितिक कुमार(सीटेट), संतोष कुमार (सीटेट), मुन्ना कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे ।