मुंडादेव गांव में विकास योजनाओं पर हुआ ग्रामसभा,क्षेत्र की विकास है पहली प्राथमिकता-मुखिया

0
Advertisements

https://youtu.be/MwUAsHDD_TU

Advertisements

खरसावां:- कुचाई प्रखंड क्षेत्र के पोंडाकाटा पंचायत अंतर्गत मुंडादेव गांव में मंगलवार को चेक डैम व नहर निर्माण एवं विकास योजनाओं को लेकर ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो के अध्यक्षता पर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मनरेगा के तहत बनने वाले तिलोपदा‌ पंचायत के गोपीडीह गांव से पोंडाकाटा पंचायत के मुंडादेव गांव तक नहर का निर्माण एवं चेक डैम का निर्माण जल्द से जल्द धरातल पर उतारने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया श्रीमती अनुराधा उरांव ने कहा कि क्षेत्र की विकास ही पहली प्राथमिकता है नहर एवं चेक डैम की निर्माण से किसानों को पानी की असुविधा नहीं होगी साथ ही इसकी सीधी लाभ किसानों तक पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की विकास योजनाओं के लिए हमेशा प्रयासरत हूं। इस मौके पर एपीओ सरिता ओड़िया, खिरोद चातर, पंचायत सचिव राजकुमार साहू, जेई मनोज सोय,पाइकराय मुंडारी, रोजगार सेवक नंदलाल गोप, नागेंद्र तांती, सुमित महतो,सुजीत कुमार महतो, जय किशन दास, संजय हेंब्रम समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed