गोविंदपुर शंभू लोहार हत्याकांड – आरोपी की निशानदेही पर हथियार और गोली बरामद, गया जेल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । शहर के गोविंदपुर में गोली मारकर की गई शंभू लोहार की हत्या मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने आज पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष कर दिया है. उन्होंने कहा कि छोटी सी बात को लेकर तुषार कर्मकार ने शंभू पर गोली चलाई थी. दोनों के बीच 10 जनवरी से ही विवाद शुरू हो गया था. 17 मार्च को उसने शंभू को गोली मार दी थी. घटना के बाद पुलिस ने तुषार की निशानदेही पर हथियार के साथ एक जिंदा गोली और एक खोखा भी बरामद कर लिया है.

Advertisements
Advertisements

तुषार के बारे में पुलिस ने बताया कि वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. उसका मकान भी गोविंदपुर के प्रकाशनगर स्थित गरूड़बासा शिव मंदिर रोड में ही है. घटना का उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई थी. टीम में गोविंदपुर थानेदार अशोक कुमार, बिरसानगर थानेदार विवेक कुमार, एसआई सर्वजीत कुमार, चंद्रशेखर पिंगुवा, आरक्षी सचिन कुमार, संदीप कुमार आदि शामिल थे.

See also  ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर! झारखंड से यूपी जाने वाली कई ट्रेनों पर लगा ब्रेक, 25 अप्रैल से होंगे रद्द...

Thanks for your Feedback!

You may have missed