2 महीने का बकाया वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान शीघ्र करे सरकार : डॉ गोस्वामी
बहरागोड़ा।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सरकार से 2 महीने का बकाया वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के नियमित भुगतान न होने के कारण कई बुजुर्गो को जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की झामुमो गठबंधन सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की गति काफी धीमी हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने सरकार से विभिन्न गांवों के खराब पड़े जल मीनारों तथा नल कूपों का शीघ्र मरम्मत करने का आग्रह किया है। बकाया वृद्धावस्था पेंशन के शीघ्र भुगतान करने तथा विभिन्न जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु डॉ गोस्वामी सोमवार को बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती से प्रखंड कार्यालय में मिले। डॉ गोस्वामी के साथ बहरागोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, जिला महामंत्री बाप्टु साव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष तथा भक्तिश्री पंडा भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिले।