चांडिल रेलवे फाटक पर मालगाड़ी का इंजन बेपटरी

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । चांडिल रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक पर आज एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गई. घटना के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन में हल्का प्रभाव पड़ा है. घटना के बाद एक ही लाइन से ट्रेनों को अप-डाउन कराया जा रहा था. घटना की सूचना रेल अधिकारियों को सायरन के माध्यम से दी गई थी. इसके बाद युद्ध स्तर पर घटनास्थल पर रेल कर्मचारियों और पूरी टीम को चक्रधरपुर से भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर काम चल रहा था. मौके पर रेल अधिकारियों को भी निगरानी करते हुए देखा गया. गौरतलब है कि इन दिनों रेल हादसे में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
Advertisements

