रांची में मालगाड़ी का इंजन डिरेल, हिंडाल्को प्लांट से लौटते समय हादसा, कोई हताहत नहीं…
झारखंड:रांची के मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतर गए। मालगाड़ी हिंडाल्को के प्लांट से माल अनलोड कर वापस लौट रही थी। हादसे में एक इंजन पटरी के बगल में पलट गया, जबकि दूसरा इंजन पटरी पर ही डिरेल हो गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही मुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेलवे के अधिकारी भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
मालगाड़ी लोहरदगा से माल लेकर हिंडाल्को के मुरी प्लांट आई थी। माल उतारने के बाद ट्रेन वापस लौट रही थी, तभी मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर रांची की ओर लगाम नामक स्थान पर यह हादसा हो गया। यह स्थान सुइसा रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा हिंडाल्को प्लांट जाने वाली संटिंग लाइन पर हुआ। रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की घोषणा की है।
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।