चमचमाती बिल्डिंग तैयार अभी मेडिकल उपकरण व बेड,स्टाफ नहीं जुटा सके सरकार:-ज्योतिर्मय दास

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा / जमशेदपुर :-  कोरोना के कहर के बीच अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे लोगों को कुछ अस्पतालों की खड़ी बिल्डिंगें मुंह चिढ़ा रही हैं। लोग इन अस्पतालों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। बहरागोड़ा प्रखण्ड के बरसोल क्षेत्र के राज मार्ग के पास जग्गनाथपुर स्थित नया हॉस्पिटल 2 साल से बन कर तैयार है । मरीजो को हर सम्भव इलाज उपलब्ध कराने के नाम पर अस्पताल भवन जो बनाये गए हैं, उसमे डॉक्टरो की पदस्थापना कर मरीजो को इलाज मुहैया अभी तक नही कराया जा सका है। बिना रोगियों को इलाज उपलब्ध कराए अस्पताल भवन पड़े -पड़े जर्जर होने लगे हैं। जगगनाथपुर में करीब 2 साल पहले लगभग 2.44 करोड़ की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है।स्वास्थ्य विभाग के अफसर अभी तक यहां पर हॉस्पिटल के लिए बेड, मेडिकल उपकरण व अन्य संसाधनों की खरीदी पूरी नहीं कर सके हैं। इस वजह से अभी हॉस्पिटल का उपयोग नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में  राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संघठन के जिलाध्यक्ष ज्योतिर्मय दास ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम,अनुमंडल पदाधिकारी,घाटशिला को जानकारी देते हुए  ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से जल्द से जल्द हॉस्पिटल शुरू करने की मांग की है ।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ-मैराथन 2024 की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

You may have missed