ग्लैमर, ग्रेस, और गर्व रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या और आराध्या का जलवा…

0
Advertisements

लोक आलोक सेन्ट्रल डेस्क: दुबई में 15 सितंबर को आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत की। ऐश्वर्या को फिल्म *पोन्नियन सेल्वन: पार्ट 2* के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल – क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला। इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया आराध्या ने, जिन्होंने अपनी मां के अवॉर्ड जीतने का पल अपने फोन में कैद किया।

Advertisements

रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही ग्लैमरस लुक में नजर आईं। ऐश्वर्या जहां फैंस के साथ सेल्फी लेती दिखीं, वहीं आराध्या काले और सिल्वर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस अवॉर्ड समारोह में ऐश्वर्या के साथ अभिनेता चियान विक्रम भी बैठे थे, जिनके साथ उन्होंने *पोन्नियन सेल्वन 2* में स्क्रीन साझा की थी। फिल्म में ऐश्वर्या ने दो किरदार निभाए थे – नंदिनी और मंदाकिनी देवी। यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के प्रसिद्ध तमिल उपन्यास पर आधारित है।

कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या को निर्देशक कबीर खान ने अवॉर्ड प्रदान किया। फिलहाल, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed