वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने हरिद्वार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में की शिरकत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की एम. ए. योग की छात्राओं ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के योग विभाग द्वारा 24 मई से 26 मई तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय परंपरागत और आधुनिक योग विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण और मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्री विश्वविद्यालय कटक (उड़ीसा) के कुलपति प्रोफेसर बीआर शर्मा मौजूद रहे। मौके पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूपकिशोर शास्त्री ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि योग की पारंपरिक पद्धतियों के शिक्षण को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। परंपरागत योग विज्ञान के माध्यम से हम अपने जीवन की विभिन्न विकृतियों को दूर कर सकते हैं। कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों सहित वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने योग विज्ञान के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए। हावर्ड विश्वविद्यालय, सेंस यूनिवर्सिटी, मलेशिया, फीजी की इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज सहित अन्य देशों के प्रतिभागी इस कॉन्फ्रेंस से जुड़े रहे। कॉन्फ्रेंस में 235 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। हरिद्वार से वापस लौटी छात्राओं ने प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार साहू से शिष्टाचार भेंट की। प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को आगे भी ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कराकर उनकी समझ, अभिव्यक्ति क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया जाता रहेगा। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के योगाचार्य रविशंकर नेवार भी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed