वीमेंस कॉलेज की ऋचा और सृष्टि ने इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में शानदार सफलता पाई

Advertisements

जमशेदपुर : उड़ीसा के कटक में आयोजित इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल 2021 में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने शानदार सफलता पाई है। केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने बताया कि कटक के सारला भवन में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में काॅलेज की छात्राओं ने नृत्य गायन दोनों में पहला स्थान हासिल किया है। म्यूजिक ऑनर्स की छात्रा ऋचा शर्मा ने कथक और सृष्टि बाला ने खयाल गायकी में बेस्ट परफार्मेंस का पुरस्कार जीता। टीम का नेतृत्व कर रहे संगीत विभागाध्यक्ष डॉ सनातन दीप व बीएड विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुधा सिंह दीप ने छात्राओं के साथ प्राचार्या से शिष्टाचार भेंट की। प्राचार्या ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए बेहतर भविष्य के लिए और कड़ी मेहनत करने को कहा।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

You may have missed